राष्ट्रीय मिति फाल्गुन 10, शक सम्वत 1942 फाल्गुन कृष्ण द्वितीया सोमवार, विक्रम संवत् 2077 । सौर फाल्गुन मास प्रविष्टे 18, रज्जब 16, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 01 मार्च सन् 2021 ई॰। सूर्य उत्तरायण, दक्षिणगोल, बसंत ऋतुः
राहुकाल प्रातः 7ः30 से 9 बजे तक
द्वितीया तिथि प्रातः 08 बजकर 36 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र प्रातः 07 बजकर 37 मिनट तक उपरांत हस्त नक्षत्र का आरंभ।
विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से 3 बजकर 16 मिनट तक। शूल योग मध्याह्न 12 बजकर 55 मिनट तक उपरांत गण्ड योग का आरंभ, गर करण प्रातः 8 बजकर 36 मिनट तक उपरांत बव करण का आरंभ। चंद्रमा दिन रात कन्या राशि पर संचार करेगा।
