ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज को 6 करोड़ देने का ऐलान
team HNI
August 7, 2021
अंतरराष्ट्रीय, खेल, चर्चा में, राष्ट्रीय
325 Views
पानीपत। टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने देश के इतिहास में पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नीरज और हरियाणा के अन्य खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हरियाणवी में कहा कि हरियाणा के छोरो ने टोक्यो ओलंपिक में लट्ठ गाड़ दिए। वहीं सीएम ने इनाम के तौर पर नीरज को 6 करोड रुपये देने का ऐलान किया है।
ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा अब तक के पहले खिलाड़ी है। नीरज चोपड़ा का तीसरा प्रयास में थो ज्यादा दूर नहीं गया, वह 76.79 मीटर दूर ही भाला फेंक पाए. नीरज का सर्वश्रेष्ठ थो 87.58 मीटर रहा। वह पहले स्थान पर थे और उन्हें कोई पछाड़ नहीं पाया। नीरज वल्ड चैंपियन बन गए है।
HARYANA INDIAN NEERAJ CHOPRA TOKYO OLYMPICS 2021-08-07