Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ के साथ सफर करना पड़ सकता है भारी

ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ के साथ सफर करना पड़ सकता है भारी

ट्रेन में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें। किसी भी तरह का ज्वलनशील सामान लेकर सफर करना भारी पड़ेगा। ऐसा करने पर उन्हें जुर्माना तो भरना पड़ेगा, साथ ही उन्हें सजा भी हो सकती है। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। इसके लिए 14 दिसंबर तक देहरादून रेलवे स्टेशन पर सेफ्टी ड्राइव चलाया जा रहा है। इस दौरान यह भी जांच की जाएगी कि किसी तरह के ज्वलनशील सामान के पार्सल की बुकिंग तो नहीं कराई गई है।

इससे पहले 2019 में यह सेफ्टी ड्राइव चलाई गई थी। मुरादाबाद मंडल के निर्देश पर एक बार भी अभियान चलाया जा रहा है। पैसेंजर ट्रेनों में ज्वलनशील सामान जैसे गैस सिलेंडर, स्टोव, केरोसिन, पटाखे, पेट्रोल आदि लेकर चलना पहले से प्रतिबंधित हैं, लेकिन किसी तरह की जांच न होने के कारण यात्री कई बार ऐसे सामान लेकर सवार हो जाते हैं। जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। अब रेलवे ने सख्ती करते हुए ऐसे करने वालों से भारी भरकम जुर्माना वसूलने की तैयारी की है। इसके अलावा ट्रेनों और स्टेशन परिसर में बीड़ी-सिगरेट पीने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।

देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि मंडल स्तर से मिले निर्देश पर स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है। अगर कोई च्वलनशील पदार्थ के साथ पकड़ा जाता है तो उससे दस हजार रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी।

दिव्यांगों को बांटी मुफ्त सामग्री

भारत विकास परिषद एवं एनआइवीएच ने दिव्यांगों को मुफ्त सामग्री बांटी है। मुख्य अतिथि नरेश चंद गोयल ने कार्यक्रम की शुरुआत की है। रविवार को अंसारी मार्ग स्थित कालिका मंदिर में दिव्यांग शिविर लगाया गया। परिषद के प्रांतीय संरक्षक मनमोहन नागलिया ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान चश्मे, बैसाखी, कान की मशीन, साइकिल जरूरत के हिसाब से बांटी गई। बताया कि दिव्यांगों के लिए समय-समय पर मुफ्त शिविर भी लगाए जाते हैैं। इस अवसर पर सारिका चौधरी, बीपी गुप्ता, मनीषा सिंघल, गगन सेठी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..

आज भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, पीएम मोदी को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का मॉडल करेंगे गिफ्ट

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply