Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रूद्रप्रयाग में होगा टनल निर्माण, सीएम का ऋषिकेश-भानियावाला मोटर मार्ग को एनएच का अनुरोध

रूद्रप्रयाग में होगा टनल निर्माण, सीएम का ऋषिकेश-भानियावाला मोटर मार्ग को एनएच का अनुरोध

नई दिल्ली-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी से भेंटवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने देहरादून में आईएसबीटी, सड़क परियोजना के लिए व हरिद्वार-देहरादून एनएच पर जोगीवाला में जाम की समस्या को दूर करने का अनुरोध किया था जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में आईएसबीटी, सड़क परियोजना के लिए 48 करोड़ रूपए की स्वीकृति सहमति देते हुए हरिद्वार-देहरादून एनएच पर जोगीवाला में जाम की समस्या को दूर करने पर सहमति देते हुए राज्य सरकार से इसका प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी से भेंटवार्ता करते हुए

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश-भानियावाला मोटर मार्ग चारधाम यात्रा में शॉर्ट लिंक मार्ग है। जौलीग्राट एयरपोर्ट भी ऋषिकेश भानियावाला के मध्य स्थित है। वर्तमान में यह केवल टू-लेन है। मुख्यमंत्री ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रूद्रप्रयाग टनल निर्माण के लिए लगभग 225 करोड़ रूपए के साथ ही उत्तराखण्ड में नए राष्ट्रीय राजमार्ग में बाईपास की गई पुरानी सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी 69 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड में रोड़ कनेक्टीवीटी के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी प्रकट किया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply