Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार-रायवाला रेल लाईन का दोहरीकरण व देहरादून-ऋषिकेश को डायवर्जन लाईन स्वीकृत

हरिद्वार-रायवाला रेल लाईन का दोहरीकरण व देहरादून-ऋषिकेश को डायवर्जन लाईन स्वीकृत

नई दिल्ली-मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री रेल, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण पीयूष गोयल से भेंटवार्ता में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड में रेल कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के अनुरोध पर रेल मंत्री ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन के फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति दी है। साथ ही हरिद्वार-रायवाला सेक्शन में वर्तमान सिंगल रेल लाईन के दोहरीकरण और देहरादून व योगनगरी ऋषिकेश के मध्य सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए लक्सर की भांति रायवाला स्टेशन से पहले डायवर्जन लाईन के निर्माण को भी स्वीकृति दे दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को भरोसा दिया है कि उत्तराखंड में भी स्विटजरलैण्ड की तर्ज पर रोपवे बनाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा अध्ययन कराया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने विकेंद्रीकृत खरीद प्रणाली के अंतर्गत उत्तराखण्ड के सब्सिडी का बकाया 640 करोङ रूपये की राशि अवमुक्त करने के निर्देश भी दिए हैं।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply