Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मातम: कार खाई में गिरी दो की मौत, तीन लोग घायल

मातम: कार खाई में गिरी दो की मौत, तीन लोग घायल

पौड़ी। पौड़ी जिले के रिखणीखाल के निकट एक कार खाई में ​गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा वीरवार देर रात को हुआ। जानकारी के अनुसार कार सवार फरीदाबाद (हरियाणा) से शादी में शिरकत करने के लिए पौड़ी जिले के रथुवाढाब गांव में जा रहे थे। लेकिन अचानक हादसा होने से शादी की खु​शियां मातम में बदल गई। घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खाई में गिरे वाहन में फंसे लोगों को निकाला।
हादसे में तेजवीर पुत्र सुरेंद्र गुसाईं और राजेंद्र सिंह रावत पुत्र मनवर सिंह रावत निवासी फरीदाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। धनवीर पुत्र प्रेम सिंह गुसाईं, मनोज पुत्र सुभाष व सुनील पुत्र संतराम निवासी फरीदाबाद घायल हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply