देहरादून-सचिवालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष यूजेवीएनएल राधिका झा एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप सिंघल ने राज्य सरकार की अंश पूंजी पर लाभांश के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को 40.01 करोड़ धनराशि का चेक भेंट किया इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यूजेवीएनएल द्वारा प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूर्ण करने के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यूजेवीएनएल द्वारा प्रदेषवासियों की ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भविष्य में भी अपनी क्षमताओं का बेहतर उपयोग कर विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने हेतु प्रयत्नशील रहेगा।
Hindi News India