Monday , May 13 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने पाबौ ब्लॉक में जनसम्पर्क कर विकास कार्यो का लोकार्पण किया
उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गावों में जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित करते हुए

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने पाबौ ब्लॉक में जनसम्पर्क कर विकास कार्यो का लोकार्पण किया

पौड़ी-उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पौड़ी प्रवास के दौरान मंगलवार को श्रीनगर विधानसभा के पाबौ मंडल के अनेक गावों में जनसम्पर्क, शिलान्यास व विकास कार्यो का लोकार्पण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामसभा पटोटी में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत राशन कार्ड व स्वच्छ भारत अभियान के तहत डस्टबिन का वितरण किया, साथ ही उन्होंने राजकीय जूनियर हाई स्कूल पटोटी में टिन शैड का शिलान्यास किया। इसके पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने पाबौ ब्लाक के ही अनेक गांवो में जनसम्पर्क करते हुए कालौ-बजवाड, चमगांव, मातोली में स्वच्छ भारत अभियान के तहत डस्टबिन वितरण करते हुए कालौ में बहुउद्देश्यीय पंचायत भवन का सुधारीकरण का लोकार्पण किया। उन्होंने कालौ में विधायक निधि के अंतर्गत स्वीकृत अनुसूचित बस्ती यात्री शेड का शिलान्यास किया। उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कालौ-बजवाड, मातोली, सलाना, डुमलोट गांवों में लगभग 75 लाख की लागत से निर्मित होने वाले “हर घर मे नल, हर नल में जल“योजना का शिलान्यास किया।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा, बचाने कूदे पिता भी तेज बहाव में बहे…

ऋषिकेश। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों …

Leave a Reply