देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सहायक लेखाकार परीक्षा-2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सहायक लेखाकार परीक्षा पूर्व में 23 अप्रैल को तय की थी लेकिन ईद की वजह से आयोग ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी थी। अब यह परीक्षा सात मई को होने जा रही है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, सहायक लेखाकार परीक्षा के एडमिट कार्ड दोबारा जारी कर दिए गए हैं।
UKPSC भर्ती अभियान का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकारों के लिए कुल 661 रिक्तियों को भरना है। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 29,200-92,300 रुपये लेवल 5 के तहत मिलेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार या तो ईमेल आईडी या पासवर्ड/आवेदन संख्या और जन्म तिथि/नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि के माध्यम से इसे एक्सेस कर सकते हैं।
Hindi News India