देहरादून। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत सहायक अध्यापक (एलटी) के 1544 पदों, उत्तराखण्ड वन विकास निगम में स्केलर के 200 पर्दा तथा स राज्य सम्पत्ति विभाग व अन्य विभागों में वाहन चालक के 34 पदों पर सीधी भर्ती से चयन हेतु दिनांक 14.03.2024 को ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए गये हैं।
वहीं सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ग सीधी भर्ती के अन्तर्गत होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय उत्तराखण्ड में हवलदार प्रशिक्षक के 24 रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञप्ति जारी की है। विभागीय नियमावली के अनुसार होम गार्ड प्रशिक्षक हेतु आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तथा उपरोक्त अन्य पदों हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनमत आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा सरकार द्वारा समय-समय पर दी गई छूट के अनुसार होगी। विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाईट https://sssc.uk.gov.in/ पर अपलोड कर दिये गये हैं।