Friday , June 27 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, कई यात्री घायल

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, कई यात्री घायल

ऋषिकेश: गंगोत्री हाईवे पर शनिवार को भद्रकाली मंदिर के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे की जानकरी मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। बस में करीब 40 लोकल यात्री सवार थे। दुर्घटना में 13 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें तीन यात्रियों को गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया है। शेष सभी यात्री सुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार, बस ऋषिकेश से चंबा जा रही थी। इस दौरान अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस सड़क के किनारे क्रस बरियर को तोड़ते हुए सड़क पर ही पलट गई। उक्त बैरियर के कारण बस की गति नियंत्रित हो गई, नहीं तो बस खाई में गिर सकती थी। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply