Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अपराध / सिरफिरे आशिक ने महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, खुद भी झुलसा

सिरफिरे आशिक ने महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, खुद भी झुलसा

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कोहड़ौर इलाके के लौली गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक सिरफिरे प्रेमी ने महिला टीचर को जिंदा जला दिया। घटना के दौरान आरोपी खुद भी झुलस गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की मुताबिक, कोहड़ौर थाना अंतर्गत लौली गांव निवासी विकास यादव प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली नीतू यादव से एकतरफा प्यार करता था। गुरुवार सुबह नीतू घर से स्कूल के लिए निकली रास्ते में विकास ने नीतू पर पेट्रोल उड़ेल उस पर माचिस की जलती हुई तीली फेंक दी। जिंदा जलने से नीतू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास गंभीर रुप से झुलस गया। पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रायबरेली में रेफर कर दिया गया।

जांच में पता चला कि 02 मार्च को शिक्षिका नीतू यादव की शादी होने वाली थी। शादी तय होने के बाद से ही विकास बौखलाया हुआ था। सूत्रों की मानें तो, सुबह शिक्षिका स्कूल जा रही थी। शादी तय होने से नाराज प्रेमी उससे रास्ते में झगड़ने लगा था। विरोध करने पर प्रेमी ने उस पर पेट्रोल डालकर नीतू को आग के हवाले कर दिया था। खुद को बचाने के लिए नीतू गेहूं के खेत की तरफ भागी, मगर आग की लपटों में आकर वह जिंदा जल गई। घटना के बाद शिक्षिका के घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी ने दल-बल के साथ घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुसाइड नोट भी मिला

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से विकास यादव की बाइक और पेट्रोल की बोतल बरामद हुई है। इसके अलावा प्रेमी की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने प्रेमिका से शादी न होने का दुख व्यक्त किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि “तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता, मैंने तुम्हें पाने की बहुत कोशिश की।”

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …