Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कोटद्वार : कोरोना संदिग्ध की अंत्येष्टि से लौटे 10 लोग हुए संक्रमित!

कोटद्वार : कोरोना संदिग्ध की अंत्येष्टि से लौटे 10 लोग हुए संक्रमित!

  • आज सोमवार को एकेश्वर ब्लॉक में ईडा गांव के दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मचा हड़कंप

कोटद्वार। यहां एकेश्वर ब्लाक के ईडा गांव में एक कोरोना संदिग्ध मरीज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए 10 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह खबर मिलते ही स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है। 
आज सोमवार को सीएमओ के कोरोना वार रूम में एकेश्वर ब्लाक में ईडा गांव के दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग और सतपुली तहसील में हड़कंप मच गया। सीएमओ कार्यालय से एकेश्वर की प्रभारी चिकित्साधिकारी और सतपुली एसडीएम को ईडा गांव में 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी गई। इसके बाद गांव में स्वास्थ्य कर्मियों और राजस्व कर्मियों को भेजा गया। 
एकेश्वर ब्लाक की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आरती बहल ने बताया कि एक मई को तड़के चार बजे ईडा गांव से ग्रामीणों का उन्हें फोन आया। बताया कि गांव के एक व्यक्ति को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके बाद सुबह ग्रामीण उस व्यक्ति को पीएचसी एकेश्वर लेकर आए, लेकिन तब तक रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई थी।
मृत व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाने के कारण उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह निगेटिव पाया गया था। मृतक के कोरोना संदिग्ध होने के कारण अस्पताल आए लोगों के उसी समय आरटी पीसीआर सैंपल लिए गए थे, शेष लोगों की गांव जाकर सैंपल लिए जाएंगे। उसी दिन गांव के लोग मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। 
आज सोमवार को आई रिपोर्ट में गांव के दस लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिली है। स्वास्थ्य कर्मियों को गांव के लिए रवाना किया गया है। संक्रमितों को कोरोना किट देकर उनको गांव में ही होम आइसोलेट किया जाएगा। 
एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि ईडा तल्ला और मल्ला गांव में पांच -पांच लोग कोरोना संक्रमित हैं। फिलहाल संक्रमितों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। उनके सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। 
उधर जयहरीखाल में रविवार रात को एक 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। कोतवाली निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि रविवार रात को उसका ऑक्सीजन स्तर काफी नीचे गिर गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का सैंपल जांच के लिए लिया था। जांच में सैंपल पॉजिटिव आया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को परिजनों के कोराना जांच के सैंपल लिए हैं। 

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply