Monday , May 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर 168 लोगों की मौत..

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर 168 लोगों की मौत..

  • 24 घंटे में 168 लोगों का टूटा दम
  • कोरोना मरीजों में आई कमी, आज 5541 मिले

देहरादून। उत्तराखंड से 24 घंटे के भीतर 168 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन अन्य दिनों की तुलना में आज कोरोना के मरीज कम आए हैं। सोमवार को 5541 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 74480 एक्टिव केस हैं। यानी जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अब तक 249814 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इन में से 166521 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। उत्तराखंड मृत्यु दर के मामले में देश में नौवें नंबर पर पहुंच चुका है। आज देहरादून में 1857 पाॅजिटिव में मिले हैं। सकून की बात यह है कि अन्य दिनों की तुलना में देहरादून में आज कम संक्रमित मिले हैं। उधमसिंहनगर में 717, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517, अल्मोड़ा 87, बागेश्वर 96, चमोली 210, चम्पावद 228, पौड़ी 335, पिथौरागढ़ 103, रुद्रप्रयाग 258, टिहरी 271 और उत्तरकाशी 371 कोरोना के मरीज मिले हैं।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply