उत्तराखंड : आज सोमवार को मिले 17 नए पॉजिटिव, कुल 1836 हुए मरीज
team HNI
June 15, 2020
चर्चा में, राज्य
145 Views
देहरादून। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज सोमवार को प्रदेश में 17 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1836 पहुंच चुका है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग में तीन-तीन संक्रमित मामले मिले हैं। जबकि पिथौरागढ़ व बागेश्वर मैं दो-दो और अल्मोड़ा में एक संक्रमित मामला मिला है। वहीं प्रदेश में अब तक 1135 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
2020-06-15