हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के हर की पैड़ी के पास स्थित हाथी पुल पर आज सुबह कनखल निवासी करण (कन्नू) नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली प्रभारी भावना केंथुरा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में हर की पैड़ी निकट एक युवक जिसका नाम करण (कन्नू) जो कनखल का रहने वाला है, जिसकी आज सुबह 5 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Hindi News India