देहरादून। प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम के पास भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से दो मवेशी मलबे में दब गए। इसके साथ ही दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से हो रहे भूस्खलन से लगातार मार्ग बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उत्तरकाशी में बारिश से गंगोत्री हाईवे पर थीरांग के पास मलबा आने से बंद हो गया है। भूस्खलन से मार्ग के दोनों और वाहनों की कतार लग गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने की संभावना है। 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट और 2 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर और अल्मोड़ा के लिए येलो और नैनीताल, चंपावत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Tags LANDSLIDE RAIN RAINFALL TEHRI
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …