Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज गुरुवार से 40 दिन का चिल्ला शुरू, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड!

उत्तराखंड : आज गुरुवार से 40 दिन का चिल्ला शुरू, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड!

हरिद्वार। आज गुरुवार से हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। सौर मास गणना के अनुसार ठंड का यह दौर हेमंत और शिशिर के मिलन तक जारी रहेगा।
सूर्य को धनु राशि में गए 15 दिन हो जाने पर पौष मास में प्रारंभ होने वाला यह चिल्ला 8 फरवरी तक लगा रहेगा। चिल्ले के इन 40 दिनों में गुड़, तिल और अग्नि से जुड़े अनेक पर्व पड़ रहे हैं। भारतीय चिल्ले का प्रचलन उत्तर भारत के तमाम राज्यों में है। विशेषकर कृषक समाज की दिनचर्या चिल्ले के हिसाब से काफी बदल जाती है। सूर्य प्रत्येक मास एक नई राशि में प्रवेश करते हैं।
धनु राशि में सूर्य के 15 और मकर राशि में 25 दिन मिलाकर 40 दिनों का चिल्ला बनता है। धनु राशि में सूर्य के 15 दिन 14 जनवरी को पूरे होंगे। उस दिन भगवान सूर्यनारायण मकर राशि में प्रविष्ठ होकर उत्तरायण हो जाएंगे। उसी दिन से सूर्य का ताप तिल तिल बढ़ने लगेगा। चिल्ले के समापन के बाद भी यद्यपि ठंड बनी रहेगी, अलबत्ता कोहरा, ढूंढ और शीतलहर समाप्त हो जाएंगे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply