उत्तराखंड : अगले 48 घंटों में पहाड़ों पर होगी बर्फबारी और बारिश!
team HNI
February 26, 2021
अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड, चमोली, चर्चा में, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, राज्य, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार
153 Views
देहरादून। प्रदेशभर में आज गुरुवार से अगले 48 घंटे मौसम खराब रहने के आसार हैं। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं देहरादून व अन्य मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव हो सकता है।
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। इससे निचले इलाकों में हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। देहरादून, हरिद्वार में भी बादल छाए रहने की संभावना है। शनिवार को भी मौसम खराब रह सकता है।
2021-02-26