Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: सराहनीय कार्यों के लिये इन 6 पुलिस वालों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

उत्तराखंड: सराहनीय कार्यों के लिये इन 6 पुलिस वालों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

देहरादून। कल सोमवार यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड के 6 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने पदक पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस विभाग में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। जिसमें पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर पांडे को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। गिरिजा शंकर पांडे को पुलिस दूरसंचार, जिला नैनीताल में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया जाएगा। इनके अलावा कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक एसडीआरएफ, विजय थापा, पुलिस उपाधीक्षक हाईकोर्ट सुरक्षा, नैनीताल, विजेंद्र दत्त डोभाल, अपर पुलिस अधीक्षक जिला टिहरी, शुक्रूलाल, दल नायक 31वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर, पूरन चंद्र पंत, उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी, नागरिक पुलिस सतर्कता सेक्टर, हल्द्वानी के साथ ही पेपर लीक मामले में सराहनीय काम करने वाले एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह समेत उनकी टीम को भी विशिष्ट सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply