हरिद्वार। बुधवार रात मनसा देवी पैदल मार्ग के आसपास स्थित झाड़ियों में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। आग लगने की सूचना पाकर आसपास रहने वाले लोग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन से जुड़े कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मनसा देवी पैदल मार्ग पर अचानक आग इस तरह धधकी कि कुछ ही देर में उसने एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। पैदल मार्ग के आसपास रहने वाले लोगों ने जंगल में लगी आग को देख इसकी सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तेजी से फैल रही आग को काबू किया। आज भी राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीम कुछ इलाकों में फायर लाइन बनाने में जुटी है।
Tags HARIDWAR MANSA DEVI uttarakhand
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …