मसूरी। आज बुधवार सुबह पहाड़ों की रानी में राधा भवन स्टेट की पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया जो सीधे स्प्रिंग रोड पर स्थित एक घर के ऊपर आ गिरा। जिससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अभी भी पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने की कगार पर है। ऐसे में नीचे रह रहे लोगों में दहशत का माहौल है।
आज सुबह मसूरी के राधा भवन स्टेट से अचानक पहाड़ी का हिस्सा भरभरा कर गिर गया जो सीधे राजेंद्र पांडे के मकान पर आ गिरा. जिसमें मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। पहाड़ी दरकने से घर को भी खतरा हो गया है। जबकि पहाड़ी का कुछ हिस्सा टूट कर उनके घर के बगल से होता हुआ मुख्य सड़क पर आ गिरा। जिससे बिजली के पोल भी टूट गये। अभी भी चट्टान के कुछ हिस्से टूटकर उनके घर के ऊपर लटके हुए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। घटनास्थल का निरीक्षण कर मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चैहान ने बताया कि पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटने से घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।
Hindi News India