उत्तराखंड के एक और लाल ने कुपवाड़ा में दी शहादत
team HNI
June 12, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, नैनीताल, राज्य
155 Views
पतलोट (नैनीताल)। ओखलकांडा ब्लाक के पदमपुर मीडार निवासी और वर्तमान में हल्द्वानी के गोरापड़ाव निवासी यमुना प्रसाद पनेरू की बृहस्पतिवार रात कुपवाड़ा में शहीद होने की सूचना सेना से मिली है। जानकारी के मुताबिक यहां बर्फ से ढकी चोटियों पर अपनी टीम को रेस्क्यू करते वक्त उनका पैर फिसला, वह खाई में गिर गए और शहीद हो गए। वर्तमान में शहीद का परिवार हल्द्वानी के गोरापड़ाव में रहता है। इधर उनके पैतृक गांव में गुरुवार की शाम यमुना प्रसाद पनेरू के शहीद होने की खबर लगते ही ग्रामीणों में शोक की लहर है।
2020-06-12