रुद्रप्रयाग। यहां बदरीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे पहाड़ी से एक युवक गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी टीमों ने खाई से युवक को बाहर निकाला। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे पहाड़ी से एक युवक पैर फिसलने से 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। फिसलने के दौरान युवक चट्टान से टकराते हुए सीधे अलकनंदा नदी किनारे जा गिरा। कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि 32 वर्षीय लक्ष्मण निवासी नेपाल यहां पास में ही पानी लेने गया था। तभी पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलने के बाद सभी रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे व्यक्ति को निकालने के काम में जुटी रही। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
Hindi News India