Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / विधानसभा भर्ती घोटाला : आप का प्रेमचंद के आवास पर प्रदर्शन

विधानसभा भर्ती घोटाला : आप का प्रेमचंद के आवास पर प्रदर्शन

देहरादून। विधानसभा भर्ती घोटाले में जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन और युवा विंग ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर आप के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्ष 2001 से लेकर 2022 तक कांग्रेस और भाजपा की सरकारों के विधानसभा अध्यक्षों ने सिर्फ भाई भतीजावाद करके विधान सभा में गलत तरीके से नियुक्ति देने का काम किया। उत्तराखंड में इतना बड़ा भ्रष्टाचार संवैधानिक पद पर बैठे अध्यक्षों ने किया जो बहुत ही शर्मनाक है। आम आदमी पार्टी की मांग है कि इस भर्ती घोटाले की किसी रिटायर्ड जज से जांच कराई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस और भाजपा दोनों के नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ने का काम कर रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि दोनों ही सरकारों में ताबड़तोड़ भर्तियों में घोटाले हुए हैं! इस मौके पर सह प्रभारी छात्र संगठन आरती राणा, युवा विंग के अध्यक्ष नितिन जोशी, उमा सिसोदिया, कमलेश, रमन, सतीश शर्मा, सागर हांडा, सीपी सिंह, कॉर्डिनेटर अजय बडसीवाल, विपिन खन्ना, स्यामबाबू पांडे, पंकज अरोड़ा, प्रभारी रितिक राणा, अंशुल शर्मा, आरूषि, जय कश्यप, करण, अमित बिश्नोई, इकबाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply