देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रदेश के आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को अपना एडिशनल प्रमुख सचिव बनाया है। वह पहले पुलिस अफसर हैं, जिन्हें सीएम कार्यालय में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। धामी ने सीएम की कुर्सी संलालते ही उत्तराखंड की नौकरशाही में फेरबदल किया है। आगे भी अन्य कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेर बदल किया जा सकता है।
