कोटद्वार : बीरोंखाल में डॉक्टरों की गाड़ी खाई में गिरी, दो गंभीर
team HNI
November 3, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, पौड़ी गढ़वाल, राज्य
111 Views
कोटद्वार। आज गुरुवार को पंचपुरी पुल के पास बड़ा हादसा हो गया। वेदीखाल से स्वास्थ्य शिविर का समापन होने के बाद पीपीपी मोड पर संचालित बीरोंखाल सामुदायिक स्वास्थ्य का स्टाफ वापस बीरोंखाल लौट रहा था। अरकंडाई के समीप पंचपुरी पुल के पास चढ़ाई में जीप अनियंत्रित होकर नयार नदी में जा गिरी।
इस हादसे में डॉ. अमन तिवारी (38), डॉ. माधुरी (38), नर्स पूजा हयांकी और चालक प्रवीन सिंह घायल हो गए। चालक प्रवीन व डॉ. अमन तिवारी गम्भीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चालक बहुत तेज गाड़ी चला रहा था। और सीधी रोड पर गति पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिस वजह गाड़ी नयार नदी में जा गिरा। सभी घायलों को ग्राम अरकंडाई व बैजरो के स्थानीय निवासियों ने बाहर निकाला। इनमें से घायल पूजा हयांकी नयार नदी में बह गई थी। उसे ग्रामीण युवकों ने नदी में कूद कर बाहर निकाला। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में जारी है।
ACCIDENT CAR ACCIDENT KOTDWAR ROAD ACCIDENT 2022-11-03