Saturday , July 5 2025
Breaking News
Home / अपराध / चंपावत: फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी ताऊ चढ़ा पुलिस के हत्थे

चंपावत: फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी ताऊ चढ़ा पुलिस के हत्थे

चंपावत। जनपद में बाराकोट तहसील क्षेत्र के एक दूरस्थ गांव में विगत 4 दिसंबर को एक 15 वर्षीय नाबालिग दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म करने वाले उसके 65 वर्षीय रिश्ते के मुंह बोले ताऊ को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 और पॉक्सो में केस दर्ज किया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था। राजस्व पुलिस की ओर से मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपा गया। थाना प्रभारी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी। आरोपी को शीतला मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply