देहरादून। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में होगा, और विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को सत्र की जानकारी दे दी है। इसके साथ ही भराड़ीसैंण विधानसभा में व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी व कर्मचारियों की एक टीम भराड़ीसैंण पहुंच गई है।
बता दें कि अब तक विधानसभा सचिवालय को पक्ष व विपक्ष के विधायकों की तरफ से 480 से ज्यादा प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। सभी विभाग मिलकर सवालों का जवाब तैयार कर रहे हैं। प्रदेश सरकार तीन दिवसीय मानसून सत्र में अध्यादेश सदन पटल पर रखेगी।
Hindi News India