Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आसान होगी राह, देवप्रयाग से पौड़ी की दूरी 15 किमी होगी कम…

आसान होगी राह, देवप्रयाग से पौड़ी की दूरी 15 किमी होगी कम…

देवप्रयाग/पौड़ी। देवप्रयाग सहित आसपास क्षेत्रों के लोगों को पौड़ी पहुंचने की राह अब आसान होगी। लोगों को करीब 15 किमी कम दूरी नापनी पड़ेगी, जबकि दुगड्डा से सतपुली के बीच सात किमी सुरंग निर्माण से यातायात काफी सुगम हो जाएगा। बता दें कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के अंतर्गत देवप्रयाग से पौड़ी के बीच सुरंग निर्माण किया जाएगा।

विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कहा कि जामलाखाल, बलमणा, कोलासू, विदाकोटी देवप्रयाग एवं ऐराड़ी, नाईं, लीई, धरी, पोखरी, कोठी देवप्रयाग तक सड़क निर्माण पूरा होने पर पौड़ी की दूरी देवप्रयाग से 43 से घटकर 28 किमी रह जाएगी। इससे ऋषिकेश, देहरादून, दिल्ली निवासी आसानी से पौड़ी पहुंच सकेंगे, जबकि पौड़ी विधानसभा क्षेत्र में रेलवे निर्माण से क्षतिग्रस्त देवप्रयाग पौड़ी मार्ग का 14 किमी व खंतूखाल, जनासू से बिलकेदार मार्ग का 12 किमी भाग पर पेंटिंग का काम चल रहा है।

वहीं कुंडाधार, सबधरखाल मार्ग का आठ किमी व मरोड़ा, डाडा नागराजा मार्ग के साढ़े तीन किलोमीटर सड़क के डामरीकरण के लिए भी बजट मंजूर हो चुका है। पौड़ी जिले के विधायक पोरी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र को पीएमजीएसवाई के तहत सबसे अधिक 12 सड़कें मिली है। इसके साथ ही पौड़ी में बहुमंजिला पार्किंग कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रचिंग ग्राउंड व 20 हजार लीटर निशुल्क पेयजल आदि का काम शुरू हो चुका है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …