चमोली। प्रदेशभर के कई जिलों बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर बाजपुर में चट्टान से पत्थर गिरकर एक कार पर गिर गया, जिससे कार में सवार शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई है। कार सवार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाया गया।
दूसरी तरफ एक बार फिर छिनका में पहाड़ी से बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है। मार्ग खुलने तक बदरीनाथ हेमकुंड आने जाने वाले तीर्थयात्रियों को घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है। छिनका में बदरीनाथ हाईवे खोलने का कार्य एनएचआईडीसीएल ने शुरू कर दिया था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों से मार्ग खोलने के कार्य में परेशानियां आ रही हैं। पुलिस ने मार्ग खुलने तक सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को बिरही और चमोली में रोका है।
वहीं यमुनोत्री घाटी में कल देर रात से रुक रुककर बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे मलबा आने के कारण बंद हो गया था। जिसे बमुश्किल खोला जा सका। स्थानीय लोगों और कांवड़ियों के वाहन यहां फंसे रहे। वहीं इससे पूर्व मनेरी के समीप भी करीब आधे घंटे हाईवे बंद रहा था। जिसे खोल दिया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ जुलाई तक इन जनपदों में मौसम ऐसा ही रहेगा।