रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर के दो वार्डों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज मंगलवार को आ गया। इस उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के प्रत्याशी इन दोनों ही वार्डों में हार गए हैं। एक वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी तो दूसरे वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज कराई है। हालांकि किच्छा नगर पालिका के वार्ड नंबर दो में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीता है।
नगर निगम रुद्रपुर के दो वार्ड 13 और 36 में 12 जून को हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज मंगलवार को आया है। सुबह 8 बजे एएन झा इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू हुई थी, जिसका परिणाम दोपहर तीन बजे तक आ गया। वार्ड नंबर 33 से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सागर ने कांग्रेस प्रत्याशी जीतेश शर्मा हो शिकस्त दी। यहां भाजपा प्रत्याशी अशोक सागर तीसरे नंबर पर रहे।
वार्ड नंबर 13 में कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद असफाक ने 6 वोट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोज धामी को हराया। 6 वोट से हारने के बाद मनोज धामी ने री काउंटिंग की मांग की। री काउंटिंग में भी मनोज धामी 7 वोट से हार गए। वहीं किच्छा नगर पालिका के वार्ड 2 में भाजपा प्रत्याशी सूरजमुखी ने विजय प्राप्त की।
Tags bjp BYELECTION CONGRESS RUDRAPUR
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …