देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ने वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम बोर्ड के सभापति आरके कुमार एवं बोर्ड की सचिव नीता तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक अंबा दत्त एवं परीक्षा समिति के सदस्य की मौजूदगी में परीक्षा का कार्यक्रम जारी हुआ। निदेशक कुंवर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होंगी, जो 5 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी।
बता दें कि किसी भी अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए छात्रों को परीक्षा समय से आधे घंटे पहले परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा के लिए सभी विकलांग छात्रों को 33% अतिरिक्त समय दिया जाएगा।