Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चमोली : खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत और तीन गंभीर

चमोली : खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत और तीन गंभीर

चमोली। यहां गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर रविवार की देर रात बटलेश्वर मंदिर रौली ग्वाड़ के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौत घटनास्थल पर हो गई और दूसरे ने हायर सेंटर रेफर करते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि को बोलेरो (यूके 11 टीए 8055) बटलेश्वर मंदिर, रोली ग्वाड़ (घिघंराड रोड) के पास खाई में जा गिरी। सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बोलेरो में पांच लोग सवार थे। हादसे में रोहित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चार घायलों को चमोली जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर भेजा गया। हायर सेंटर ले जाते वक्त एक घायल संतोष ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply