Saturday , December 28 2024
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: भाई ही निकला बड़े भाई का हत्यारा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा…

उत्तराखंड: भाई ही निकला बड़े भाई का हत्यारा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा…

देहरादून। कालसी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां छोटे भाई ने सोते समय अपने बड़े भाई का चापड़ से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना को आत्महत्या दिखाने और साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया।

मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ अगस्त की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में उपचार के लिए एडमिट किया गया है। जिसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जिसमें मृतक की पहचान हृदय प्रकाश (55) निवासी कालसी के रूप में हुई है। मृतक के गले पर गंभीर चोट के निशान देख पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की। जिस पर पुलिस को बताया गया कि हृदय ने कमरे में कुंडी लगाकर आत्महत्या की है। प्रकरण संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने 10 अगस्त को फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया की घटना के बाद कमरे को धुला गया है। शक होने पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्रित करने शुरू किए।

वहीं मामले को लेकर 11 अगस्त को मृतक के बेटे दिनेश प्रकाश ने अपने पिता की हत्या किये जाने को लेकर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि घटना के दिन घर पर मृतक के छोटे भाई लूदर प्रकाश घर पर ही थे। पुलिस ने शक होने पर लूदर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने बड़े भाई हृदय की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने की बात कबूल ली।

आरोपी लूदर (52) ने पूछताछ में बताया कि उसका अपने बडे भाई से अक्सर घर की छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था। हृदय घर के किसी भी कार्य को नही करता था। नौ अगस्त को दिन में दोनो भाईयों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिस पर लूदर प्रकाश द्वारा घर पर रखे चापड से अपने भाई ह्रदय प्रकाश की सोते हुए गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए हत्या के बाद साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास भी किया। वहीं घटना में पुलिस ने प्रयुक्त चापड़, खून से सने कपड़े और चादर घटनास्थल के पास से बरामद कर लिए गए। घटना को अजांम देने वाले मृतक के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …