Friday , November 8 2024
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून डोभाल चौक गोलीकांड के आरोपी की कुर्क होगी करोड़ों की संपत्ति, पुलिस ने तैयारी की रिपोर्ट
फाइल फोटो...

देहरादून डोभाल चौक गोलीकांड के आरोपी की कुर्क होगी करोड़ों की संपत्ति, पुलिस ने तैयारी की रिपोर्ट

देहरादून। डोभाल चौक पर हुई घटना में पुलिस ने रवि बड़ोला मर्डर केस के मुख्य आरोपी सोनू भारद्वाज की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है। जांच के दौरान पुलिस ने सोनू भारद्वाज की संपत्ति की जानकारी प्राप्त की जो करोड़ों रुपये में आंकी गई है।

गौरतलब है कि 16 जून की रात नेहरू ग्राम निवासी दीपक बडोला की डोभाल चौक स्थित सोनू भारद्वाज के घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में दीपक के दो साथी घायल हो गए थे। पुलिस ने घटना में सोनू भारद्वाज को अरेस्ट कर लिया था। उसके बाद पुलिस ने रामबीर को राजस्थान से गिरफ्तार किया, जबकि, उसके साथी योगेश और मनीष को हरिद्वार और देहरादून पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इनके अलावा हरीश कुमार, अंकुश, सागर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इस घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने थाना रायपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। इस मुकदमे में पुलिस ने गैंग लीडर सोनू भारद्वाज द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति की पहचान की। संपत्ति की पहचान के दौरान आरोपी की आईटीआर और आय के स्रोतों की जानकारी ली गई साथ ही आरोपी के सभी बैंक खातों की भी विस्तृत जानकारी जुटाई गई।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार आरोपी सोनू भारद्वाज ने 2017 में रायपुर में 70.66 वर्गमीटर की भूमि खरीदी। 2023 में उसने गढ़वाली कॉलोनी रायपुर में अपनी पत्नी सोनिया शर्मा के नाम पर 94.30 वर्गमीटर की भूमि खरीदी। इसके अलावा 2020 में अम्बाला में अपनी माता सुशीला देवी के नाम पर 7.5 बीघा भूमि भी खरीदी। इन तीनों अचल संपत्तियों का कुल अनुमानित बाजार मूल्य करोड़ों रुपये में है, जो उसकी घोषित आय से काफी अधिक है। इस संबंध में सभी संपत्तियों की पहचान कर उनके जब्तीकरण और कुर्की की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को भेजी जा रही है, जिसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

आईआईटी रुड़की में 25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। आईआईटी रुड़की के सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख …