श्रीनगर/पौड़ी। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। वहीं पौड़ी जनपद के अंतर्गत आने वाले पैठाणी में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।
मिलीं जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के पैठाणी चौरीखाल मोटर मार्ग पर एक आल्टो कार (UP20Y8329) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक धर्मेंद्र चौधरी (45 वर्ष), निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। धर्मेंद्र पेशे से ड्राइवर था, जबकि घटना में आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है की कार में शामिल लोग शादी मे सम्मिलित होने ग्राम नलाई आये हुए थे।
वहीं सूचना पाकर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर घायलों को खाई से बाहर निकाल कर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।