उत्तराखंड : देर रात खाई में गिरी कार, एक युवक और युवती की मौत
team HNI
November 21, 2021
उत्तराखण्ड, चम्पावत, चर्चा में, राज्य
177 Views
लोहाघाट। बीते शनिवार देर रात चंपावत जिले में बाराकोट ब्लॉक के दयारतोली के पास एक एक मैक्स वाहन (संख्या यूके 01 टीए 1505) खाई में गिर गया। हादसे में एक युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई।यह हादसा शनिवार को देर रात करीब 12 बजे पूजा से वापस लौटते समय वाहन अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गया था। साथ में गए दूसरे वाहन के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकाला गया। हादसे में ममता और विशाल की मौत हो गई है। दोनों बापरु के निवासी थे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में भर्ती कराया गया है।
CAR ACCIDENT CHAMPAWAT 2021-11-21