Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार नहीं, नौकरी नहीं, बस मुफ्त में करें तीर्थयात्रा : केजरीवाल

उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार नहीं, नौकरी नहीं, बस मुफ्त में करें तीर्थयात्रा : केजरीवाल

परलोक सुधारने पर ध्यान

  • हरिद्वार में भी दिल्ली की तरह टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन को किया टारगेटबोले केजरीवाल, दिल्ली में हमारी जीत में ऑटो चालकों का 70 प्रतिशत योगदान

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज रविवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में उनकी सरकार बनी तो यहां के लोगों को मुफ्त में तीर्थयात्रा कराएंगे। दिलचस्प बात यह है कि केजरीवाल ने पहाड़ से पलायन, रोजगार और नौकरी के मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोला।केजरीवाल ने कहा, मैं यहां यह ऐलान करने आया हूं कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम दिल्ली की तरह यहां भी तीर्थयात्रा योजना शुरू करेंगे। इसके तहत उत्तराखंड के लोगों को अयोध्या की यात्रा बिल्कुल मुफ्त कराई जाएगी। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लोगों के लिए करतारपुर साहिब के दर्शन मुफ्त में कराए जाएंगे। हम लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी सुधारेंगे।इसके बाद केजरीवाल ने हरिद्वार में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2020 के चुनावों में मैंने दिल्ली में कहा था कि अगर मैंने काम नहीं किया हो तो मुझे वोट न दें। चुनाव से पहले यह कहने की किसी की हिम्मत नहीं है। आज मैं आपसे हमें एक मौका देने के लिए कहता हूं, जिसके बाद आप अन्य पार्टियों को वोट देना बंद कर देंगे।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी जीत में ऑटो चालकों का 70 प्रतिशत योगदान है। दिल्ली के ऑटो वाले मुझे अपना भाई मानते हैं। वे ऑटो वाले हमारे मुरीद हैं। कोरोना संक्रमण काल में हमने ऑटो चालकों के खाते में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए जमा किए। यहां मैं आप लोगों के रिश्ता बनाने आया हूं, आपको भाई बनाने आया हूं। आपकी सारी समस्याओं की जिम्मेदारी अब मेरी है। इसके बाद उन्होंने पार्टी के प्रचार का पोस्टर एक ऑटो पर लगाया और ऑटो में बैठकर हरिद्वार में निकले। उनके साथ आगामी चुनाव में आप पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) भी शामिल रहे।इससे पहले आज रविवार की सुबह केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आप प्रभारी मोहनिया और कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। हरिद्वार पहुंचने पर केजरीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply