उत्तराखंड : खाई में समाई तेज रफ्तार कार और पूरे परिवार समेत 5 ने दम तोड़ा
team HNI
May 8, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
104 Views
टिहरी। देवप्रयाग थाना क्षेत्र में कौड़ियाला के पास तेज रफ्तार कार खाई में गिरने से पूरे परिवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खाई चार लोगों के शव बाहर निकाले। पांचवें व्यक्ति का शव काफी खोजबीन के बाद मिला।मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले सभी लोग एक परिवार के थे और चमोली जिले के रहने वाले थे जो शादी का सामान लेने के लिए ऋषिकेश जा रहे थे। बीच रास्ते में कार की तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हो गया और पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली निवासी पिंकी (25) पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह (40) पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी (36) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15) पुत्र प्रताप सिंह और मंजू (12) पुत्री प्रताप सिंह शामिल हैं।
ACCIDENT ROAD ACCIDENT 2022-05-08