Sunday , May 5 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / केदारनाथ : तीन दिनों में 4 श्रद्धालुओं की मौत, दिखीं अव्यवस्थाएं

केदारनाथ : तीन दिनों में 4 श्रद्धालुओं की मौत, दिखीं अव्यवस्थाएं

रुद्रप्रयाग। अव्यवस्थाओं के चलते केदारनाथ धाम में तीन दिन के अंदर चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तीन श्रद्धालुओं की मौत तबीयत खराब होने की वजह से हुई है, जबकि एक श्रद्धालु की मौत खाई में गिरने के कारण हुई। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट बीती 6 मई को ही खुले है। इन तीन दिनों 41 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, लेकिन बाबा केदार के भक्तों पर अव्यवस्थाएं भारी पड़ रही है। पैदल मार्ग पर तबीयत बिगड़ने से जहां एक महिला की मौत हुई, वहीं दो तीर्थयात्रियों की केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य ख़राब होने पर मौत हो गई। एक तीर्थयात्री की सोनप्रयाग में गहरी खाई में गिरने से मौत हुई है।केदारनाथ में हजारों की संख्या में हर दिन तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर तबीयत खराब होने पर यात्रियों के लिए इलाज के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए है। जिस वजह से बीच रास्ते में इलाज के अभाव में तीर्थ यात्री दम तोड़ रहे हैं। गुजरात की रहने वाली 47 साल की सोनी छाया बेन केदारनाथ यात्रा पर आई थी। रास्ते में तबरयत बिगड़ने के कारण वह परिजनों के साथ सोनप्रयाग लौट आई। यहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।केदारनाथ पहुंची बुलंदशहर यूपी निवासी उर्मिला गर्ग (67) और दिलशा राम निवासी मध्य प्रदेश (67) की तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है। केदारनाथ यात्रा पर आए प्रवीण सैनी (47) पुत्र रमेश सैनी निवासी गुड़गांव हरियाणा केदारनाथ की यात्रा करके गौरीकुंड की ओर आ रहा था। गौरीकुंड से एक किमी पहले पैर फिसल जाने के कारण वह लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में यात्री की सर्चिंग के लिए 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के उपरांत एसडीआरएफ टीम को यात्री दिखाई दिया। जो दम तोड़ चुका था।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply