Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / श्रीनगर: कौड़ियाला में सड़क से नीचे लुढ़की कार, खाई में गिरकर चालक की मौत

श्रीनगर: कौड़ियाला में सड़क से नीचे लुढ़की कार, खाई में गिरकर चालक की मौत

श्रीनगर गढ़वाल। बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। एनएच-58 कौड़ियाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई की तरफ जा गिरी। लेकिन वह पत्थर पर बीच में ही अटक गई। इस दौरान कार चालक करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे खाई में गिरने से कार चालक की मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर खाई में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने शरद शर्मा पुत्र शिव नाथ निवासी 45 गांधी रोड देहरादून का शव बरामद किया है।

देवप्रयाग थाना प्रभारी एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे लुढ़क गई। कार तो खाई में जाने से बच गई, लेकिन चालक विंड स्क्रीन तोड़ते हुए खाई में जा गिरा। वहीं परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गयी​ है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply