Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र की मौके पर मौत

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र की मौके पर मौत

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी-कुमाल्डा सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ गुरुवार को कुमाल्डा क्षेत्रांतर्गत आनंद चौक के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे दो लोगो की मौत हो गयी है।

मिलीं जानकरी के अनुसार सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ को फोन पर जानकारी मिली कि एक कार गहरी खाई में गिरी है। मौके पर उप निरीक्षक राजवर सिंह राणा अपनी टीम के साथ पहुंचे तो देखा कि एक कार दिखाई दे रही है। इसके बाद तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कार (UK 07 AR 3411 वैगनआर) में पिता-पुत्र सवार थे जो मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे और आनंद चौक के पास अनियंत्रित होकर कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी। कार सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे में मारे गए मूसा सिंह, पुत्र नैन सिंह, उम्र 57 वर्ष, मनवीर सिंह, उम्र 27 वर्ष निवासी जड़दार गांव चंबा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद रोप स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक लाकर दोनों के शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …