Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में छठे राज्य वित्त आयोग का गठन, इन्हे बनाया गया अध्यक्ष

उत्तराखंड में छठे राज्य वित्त आयोग का गठन, इन्हे बनाया गया अध्यक्ष

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने छठे राज्य वित्त आयोग का गठन कर दिया है। इस आयोग का अध्यक्ष राज्य के पूर्व मुख्य सचिव रहे एन रविशंकर को बनाया गया है। आयोग अगले पांच सालों के लिए अपनी सिफारिशें देगा। अपर सचिव वित्त डॉ. अहमद इकबाल आयोग का सचिव बनाया गया है। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

आयोग का एक साल का कार्यकाल होगा, जो एक अप्रैल 2026 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि के लिए अपनी सिफारिश देगा। इस अवधि में वह त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति का आकलन करेगा और अपनी सिफारिशें तैयार कर राज्यपाल को सौंपेगा।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …