Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / खटीमा में चार लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में रेंजर पर केस दर्ज

खटीमा में चार लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में रेंजर पर केस दर्ज

  • अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों को ठिकाने लगाने के एवज में मांगी थी घूस
  • ऑडियो वायरल होने पर विभाग ने किया निलंबित

उधमसिंहनगर। खटीमा में चार लाख रुपये की रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के रेंजर को निलंबित कर केस दर्ज कर दिया है। अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों को छिपाने और कार्रवाई न करने की बात कहकर रेंजर आशीष मोहन तिवारी 4 लाख रुपये मांग रहे थे। रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें पहले निलंबित कर दिया था। अब वन विभाग के एसडीओ शिवराज चंद ने पुलिस थाने में तहरीर देकर बताया कि 18 अगस्त को ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें रिश्वत के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में बातचीत हो रही थी। रेंजर 19 अगस्त को निलंबित कर प्रभागीय कार्यालय हल्द्वानी से संबद्ध कर दिया था। पुलिस ने धारा 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच एएसआई लक्ष्मण सिंह को सौंपी है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply