देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान हेली टिकट ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का उत्तराखंड एसटीएफ ने पर्दाफाश कर दिया है।
उत्तराखंड एसटीएफ ने चार धाम हेली ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों के गढ़ बिहार के नवादा थाना वारिसलीगंज के दूरस्थ गांव से दो मास्टरमाइंड साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एसटीएफ और देहरादून साइबर पुलिस उन्हें वहां से उत्तराखंड ला रही है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक पिछले दिनों देहरादून निवासी परिवार से फर्जी हेली टिकट के नाम पर इसी साइबर गिरोह द्वारा लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी। चारधाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले इन साइबर अपराधियों के कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किये गए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग डेढ़ लाख की नकदी, लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, 3 पासबुक, 3 चेक बुक, 1 इंटरनेट राउटर, 7 एटीएम कार्ड, 3 फर्जी वोटर कार्ड, 1 क्यूआर डीकोडर और 1 माइक्रो एटीएम आदि सामान मिले हैं।
Tags ARRESTED CHAR DHAM CYBER CRIMALS HELI SERVICE
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …