देहरादून/चमोली। चमोली के नंदानगर थाने में एक दंपति से सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किए जानें का मामला प्रकाश में आया हैं। सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख से अधिक का चूना लगाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी बांसवाडा पोस्ट सेरा थाना नन्दानगर घाट ने थाने में तहरीर दी कि प्रीतम सिंह नेगी पुत्र धन सिंह नेगी निवासी ग्राम सिमली थाना कर्णप्रयाग व मुकेश सती पुत्र अमलानन्द सती निवासी नन्दानगर घाट ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर उसकी पत्नी को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख 35 हजार की धनराशि हडप कर उसकी पत्नी के व्हाटसएप पर फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
एसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि सोमवार को आरोपी प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस मुकेश सती के ठिकानो में दबिश दे रही है जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं पुलिस ने नौकरी के नाम पर किसी भी व्यक्ति या संस्था को पैसे देने से पहले उसकी वैधता और सत्यता की जांच करने की अपील की है।