Friday , November 8 2024
Breaking News
Home / अपराध / रक्षक बनी वानर सेना, छह साल की बच्ची को रेप से बचाया, बंदरों को देख भागा दरिंदा…

रक्षक बनी वानर सेना, छह साल की बच्ची को रेप से बचाया, बंदरों को देख भागा दरिंदा…

उत्तर प्रदेश। बागपत के थाना सिंघावली अहीर के डोला गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं। दरअसल यूपी के बागपत में एक युवक छह साल की मासूम बच्‍ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया। उसने बच्‍ची के कपड़े उतारकर उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। इसी बीच, अचानक से वहां बंदरों का झुंड एक-दूसरे से लड़ते झगड़ते हुए आ धमका। बंदरों को देखकर युवक डरकर वहां से भाग गया।

बच्‍ची के घरवालों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी में युवक बच्‍ची को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया है।बच्ची के माता-पिता ने दावा किया कि शनिवार को एक युवक उनकी बच्ची को बहला-फुसलाकर एक सुनसान घर में ले गया। वहां उसने उसके कपड़े उतार दिए और उसका यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया। घर पहुंचने के बाद सदमे में आई बच्ची ने परिवार को आपबीती सुनाई कि कैसे बंदरों ने उसे आरोपी से बचाया।

पिता ने बताया, मेरी बेटी बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी उसे अपने साथ लेकर गया। पास के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति मेरी बेटी के साथ एक संकरी गली में चल रहा था। हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उसने मेरी बच्ची को भी धमकाया कि वह उसे मार देगा। अगर बंदरों का झुंड वहां नहीं पहुंचता तो मेरी बेटी अब तक मर चुकी होती।

वहीं, इस पूरे मामले पर सिंघावली अहीर थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि डौला गांव के एक व्यक्ति पर 6 साल की बेटी से रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। हम आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

About team HNI

Check Also

आईआईटी रुड़की में 25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। आईआईटी रुड़की के सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख …