उत्तराखंड के कई राजमार्गों को राष्ट्रीय घोषित करे केंद्र सरकार : धामी
team HNI
July 25, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
125 Views
देहरादून। आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन कक्ष में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर राज्य की विकास योजनाओं पर चर्चा की। धामी ने प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जाने के लिए अनुरोध किया।
उन्होंने उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग को एनएच- 109 के ज्यामित्तीय सुधार एवं चौड़ीकरण के कार्य के लिये लोनिवि उत्तराखंड को निर्माण एजेंसी नामित किये जाने के साथ ही मसूरी में 02 लेन टनल परियोजना के कार्य हेतु लोनिवि को कार्यदायी संस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में आग्रह किया। इसके साथ ही एनएच-09 के अन्तर्गत पिथौरागढ़-अस्कोट मोटर मार्ग हेतु बीआरओ द्वारा प्रस्तुत डीपीआर की स्वीकृति, सितारगंज-टनकपुर मोटर मार्ग को 04 लेन में निर्मित किये जाने और एनएच-731 के अन्तर्गत मझौला – खटीमा मोटर मार्ग को 04 लेन में परिवर्तित किये जाने के संबंध में भी अनुरोध किया।
CM PUSHKAR SINGH DHAMI NITIN GADKARI 2022-07-25