Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हल्द्वानी में खुलेगी उत्तराखंड की आइटी एकेडमी: सीएम धामी

हल्द्वानी में खुलेगी उत्तराखंड की आइटी एकेडमी: सीएम धामी

देहरादून/हल्द्वानी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रदेश की आइटी एकेडमी खोली जाएगी। इससे राज्य में तकनीकी विकास को मदद मिलेगी और राज्य में शिक्षक व विद्यार्थियों की आधुनिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। सीएम ने कहा कि वह युवा उत्तराखंड के हिंदुस्तान का नंबर वन प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत हैं। 2025 में जब राज्य स्थापना की रजत जयंती मनायेगा तब हम देश के नंबर वन राज्य होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्यान्न योजना के तहत आवंटित होने वाले प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा। राज्य कर्मचारियों की भांति निगम के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी उनके बोर्ड के अनुदमोदन के बाद 17 से 28 प्रतिशत कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम एनडी तिवारी के गांव बलूटी को जाने वाले रास्ते का नाम एनडी तिवारी मार्ग रखने की भी घोषणा की। वहीं मिनी स्टेडियम हल्द्वानी की दर्शक दीर्घा में टीन शेड बनेगा। 

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply